OpIndia is hiring! click to know more
Monday, April 14, 2025

जिस दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, उस दिन 13 हजार अधिक जनरल टिकट बेचे गए: अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया 15 फरवरी को क्या हुआ, 18 लोगों की हुई थी मौत

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार (12 मार्च) को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के बारे में संसद को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना वाले दिन 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रोजाना औसत से 13,000 अधिक यानी कुल 49,000 जनरल टिकट बेचे गए थे। इसके कारण स्टेशन पर अनियंत्रित भीड़ बढ़ गई। इसके कारण भगदड़ हुई और इसमें 18 लोगों की मौत हो गई।

रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) सांसद माला रॉय ने संसद में सवाल पूछा था। रेल मंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान लोगों की भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पाँच महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। इनमें से हर ट्रेन में 3,000 यात्रियों को ले जाने की क्षमता थी। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त यात्रियों के लिए ये 5 ट्रेनें पर्याप्त थीं।

कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि जाँच पूरी होने तक दिल्ली के मंडल प्रबंधक और अतिरिक्त मंडल प्रबंधक के साथ-साथ स्टेशन निदेशक और वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक को स्थानांतरित कर दिया है। वैष्णव ने कहा कि 199 किलोमीटर तक की दूरी के लिए जनरल टिकट उसी दिन खरीदे जा सकते हैं। वहीं, 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए जनरल टिकट 3 दिन पहले खरीदे जा सकते हैं।