उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रकाश बिंद पर टीरू मियाँ नाम के एक दबंग ने चाकुओं से हमला कर दिया। प्रकाश बिंद ने टीरू मियाँ को सनातन धर्म और पीएम मोदी को गाली देने से रोका था। टीरू मियाँ के हमले में प्रकाश बिंद लहूलुहान हो गए। टीरू के हमले में घायल प्रकाश बिंद को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह घटना एक चाय की दुकान पर हुई जहाँ टीरू मियाँ खड़ा होकर सनातन धर्म, पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ अपशब्द बोल रहा था। उसकी दबंगई की वजह से कोई उसका विरोध नहीं कर रहा था। जब प्रकाश बंद ने विरोध किया तो वह हमलावर हो गया। मामले में पुलिस ने तहरीर लेकर टीरू मियाँ को पकड़ लिया है।