नागपुर में मुस्लिमों की हिंसा और आगजनी की घटनाओं पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कड़ा रुख अपनाया है। विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि मुस्लिम समाज के एक वर्ग ने अफवाह फैलाकर हिंदुओं के घरों, बजरंग दल कार्यकर्ताओं के परिवारों और महिलाओं पर हमले किए। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया और कहा कि झूठ फैलाया गया कि हिंदुओं ने आयतें जलाईं, जिससे हिंसा भड़की।
मिलिंद परांडे ने माँग की कि इन ‘जिहादियों’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। साथ ही छत्रपति संभाजी महाराज नगर में औरंगजेब की कब्र की जगह धनाजी जाधव, संताजी घोरपडे और छत्रपति राजाराम महाराज का विजय स्मारक बनाने की बात कही। उनका कहना है कि औरंगजेब को हराने वाले मराठों की जीत का प्रतीक वहाँ होना चाहिए, न कि औरंगजेब का महिमामंडन।
प्रेस वक्तव्य:
— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) March 18, 2025
नागपुर में अफवाह फैलाने व हिंसा करने वाले जिहादियों के विरुद्ध हो कठोर कार्यवाही तथा औरंगजेब की कब्र के स्थान पर बने पूज्य धना जी, संता जी, छत्रपति राजाराम महाराज जी का स्मारक
नई दिल्ली। मार्च 18, 2025। विश्व हिंदू परिषद ने मांग की है कि नागपुर में अफवाह फैलाकर,…
संगठन ने कहा कि नागपुर जैसी घटनाएँ समाज के लिए खतरा हैं और इन्हें रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएँ।