Monday, January 20, 2025

‘मैंने बहुत सह लिया… आप लोग कर रहे संविधान की बेइज्जती’, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने विपक्ष को सुनाया

राज्यसभा में शुक्रवार (13 दिसम्बर, 2024) को भी हँगामा मचा। उपराष्ट्रपति ने विपक्ष के हंगामा मचाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा, “मैं किसान का बेटा हूँ, मैं कमज़ोरी नहीं दिखाऊँगा। मैं देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दूँगा। आपको (विपक्ष को) 24 घंटे एक ही काम है, किसान का बेटा यहाँ क्यों बैठा है?”

उपराष्ट्रपपति ने कहा, “मैंने बहुत कुछ सहन किया है…आपको प्रस्ताव लाने का अधिकार है लेकिन आप संविधान का अपमान कर रहे हैं।” राज्यसभा में विपक्ष उपराष्ट्रपति धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लगातार हंगामा मच रहा है। उपराष्ट्रपपति धनखड़ ने कहा, “सब जानते हैं आपको (खरगे) को किसकी तारीफ़ पसंद आती है।”

वहीं खरगे ने कहा, “आप भाजपा सदस्यों को अन्य दलों के सदस्यों के खिलाफ बोलने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं… मैं भी एक किसान का बेटा हूँ। मैंने आपसे ज्यादा चुनौतियों का सामना किया है।”