दरअसल, शुक्रवार 27 जून 2025 को मुस्लिम युवक गायों को अवैध तरीके से ले जा रहे थे, तभी श्रीराम सेना ने इन गायों को बचाया। वे गायों को ले जा रहे लोगों को पुलिस के पास ले गए और बताया कि गायें बूचड़खाने भेजी जा रही थीं। इससे गुस्साए मुस्लिम युवकों ने श्रीराम सेना के 5 लोगों की पिटाई कर दी। पुलिस ने गायों को गोशालाओं में भेज दिया है।
गो-रक्षा करने गए श्री राम सेना के 5 कार्यकर्ताओं को नारियल के पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया
— Mukesh Kumar (@mukeshkrd) June 30, 2025
दो दिन पहले इन कार्यकर्ताओं ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे गौ माता को गौ तस्करों से बचा कर गौशाला पहुंचाया था
लेकिन रविवार को सूचना मिली कि गायों को एक वाहन से गौशाला से कहीं और ले… pic.twitter.com/6VIOy11vzZ
श्रीराम सेना के 5 युवकों की पिटाई का वीडियो आसपास के घरों की बालकनी में खड़ी कुछ महिलाओं ने बनाई। महिलाओं ने मोबाइल फोन से शूट किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो अपलोड किया। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. भीमाशंकर गुलेड़ ने डीएच को बताया कि पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच की जा रही है।