तंदूर में थूक लगाकर रोटी सेकने की घटनाओं के बाद अब गाजियाबाद में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक सैलूनकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह क्रीम में थूक मिलाकर ग्राहक की मसाज करते हुए दिख रहा है।
#Watch: गाजियाबाद के एक सैलून का वीडियो सामने आया है।इसमें सैलून वाला क्रीम में थूक मिलाकर ग्राहक के चेहरे पर मसाज करते नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी गिरफ्तार कर लिया।#Ghaziabad #Viralvideo pic.twitter.com/VH7O3iMT04
— Hindustan (@Live_Hindustan) May 19, 2025
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपित अरशद अली को सोमवार (19 मई 2025) को गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी ने बताया कि पुलिस ने लोकल जानकारी के आधार पर कार्रवाई की थी। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह लेवल-अप सैलून में काम करता है और उसने क्रीम में थूक मिलाकर ग्राहक की मसाज की थी। आरोपित अरशद अली ने इस हरकत के लिए माफी भी माँगी है। ACP ने यह भी बताया कि आरोपित के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।