Saturday, June 14, 2025

अरशद अली क्रीम के साथ थूक मिलाकर करता था चेहरे पर मसाज: सैलून का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, गाजियाबाद का मामला

तंदूर में थूक लगाकर रोटी सेकने की घटनाओं के बाद अब गाजियाबाद में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक सैलूनकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह क्रीम में थूक मिलाकर ग्राहक की मसाज करते हुए दिख रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपित अरशद अली को सोमवार (19 मई 2025) को गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी ने बताया कि पुलिस ने लोकल जानकारी के आधार पर कार्रवाई की थी। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह लेवल-अप सैलून में काम करता है और उसने क्रीम में थूक मिलाकर ग्राहक की मसाज की थी। आरोपित अरशद अली ने इस हरकत के लिए माफी भी माँगी है। ACP ने यह भी बताया कि आरोपित के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।