Thursday, July 10, 2025

कोटा के स्कूल में हिंदू छात्रों से पढ़वाया गया कलमा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल: दावा- सभी धर्मों की होती है प्रार्थना, हिंदू संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

राजस्थान के कोटा के बख्शी स्प्रिंगडेल स्कूल में प्रार्थना के दौरान हिंदू छात्रों से कलमा पढ़वाने का वीडियो वायरल हुआ है। मामले में बजरंग दल के जिला अध्यक्ष योगेश नरवाल ने कहा है कि छात्रों पर किसी एक धर्म की प्रार्थना थोपना गलत है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कलमा पढ़वाने का वीडियो सामने आने के बाद स्कूल ने सफाई दी है कि यह पुराना वीडियो है। वहीं स्कूल संचालक विनीत बक्शी ने कहा है कि स्कूल में पिछले 30 वर्षों से सर्व धर्म प्रार्थना होती रही है।

मामले में हिंदू संगठनों ने स्कूल प्रबंधन के ऊपर छात्रों पर धार्मिक विचार थोपने का आरोप लगाया है। संगठनों का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो वे इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।

वहीं कोटा सिटी पुलिस ने भी मामले के तहत एक ट्वीट पर जवाब देते हुए स्कूल प्रशासन की तरफदारी की है।

पुलिस ने कहा है कि स्कूल में प्रतिदिन एक सर्वधर्म प्रार्थना बोली जाती है। जिसमे हिंदू धर्म के मंत्र, मुस्लिम धर्म की दुआ, सिख धर्म की गुरुवाणी और ईसाई धर्म की प्रेयर सम्मीलित है।