Monday, June 23, 2025

PM मोदी के घर पर पाकिस्तान ने बम क्यों नहीं मारा: सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के नवाज का पोस्ट, वीडियो वायरल होने पर हुआ गिरफ्तार

बेंगलुरु पुलिस ने 25 साल के नवाज को गिरफ्तार किया है। इलेक्ट्रीशियन नवाज बेंगलुरु के मंगम्मानपाल्या का रहनेवाला है। उसने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को धमकी देनेवाला वीडियो पोस्ट किया था।

वायरल वीडियो में उसने कहा है कि “आज भारत और पाकिस्तान के बीच जंग चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर अभी तक बमबारी क्यों नहीं की गई? जब लोग शांति से रह रहे थे, तब पीएम मोदी ने युद्ध जैसी स्थिति पैदा कर दी। सबसे पहले उनके आवास पर बमबारी होनी चाहिए।” वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और नवाज को हिरासत में ले लिया। नवाज से पूछताछ के बाद परप्पन आग्रहारा जेल भेज दिया गया है।