Sunday, June 22, 2025

चीफ इंजीनियर के घर पर छापा मारने आई विजिलेंस टीम, खिड़की से फेंकने लगा 500-500 के नोटों का बंडल: घर से मिले ₹2 करोड़ कैश, ओडिशा का मामला

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी के घर से विजिलेंस टीम ने 2 करोड़ से ज्यादा का कैश और संपत्ति बरामद की है। छापेमारी के डर से सारंगी ने फ्लैट की खिड़की से 500 रुपए के नोटों के बंडल फेंक दिए, जिसे विजिलेंस ऑफिसर ने गवाहों की मौजूदगी में बरामद कर लिया।

सारंगी के भुवनेश्वर फ्लैट से करीब 1 करोड़ रुपए नकद और अंगुल स्थित आवास से 1.1 करोड़ रुपए नकद मिले हैं। सारंगी लंबे समय से विजिलेंस टीम की निगरानी में थे। सारंगी पर आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप है। अंगुल में स्पेशल जज, विजिलेंस द्वारा जारी सर्च वारंट के बाद उनके आवासों और कार्यालयों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है।

टीम को सारंगी के अंगुल, भुवनेश्वर और पुरी जिले के पिपिली में भी संपत्तियों का पता चला है। सारंगी के पैतृक घर और रिश्तेदारों के घरों की भी तलाशी ली जा रही है।