शराब कारोबारी विजय माल्या ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में किंगफिशर एयरलाइन संकट पर बात की। उन्होंने खुद को ‘चोर नहीं’ बताया और कहा कि वे भारत से भागे नहीं थे, बल्कि पहले से तय यात्रा पर गए थे। माल्या ने कहा कि लोग उन्हें ‘भगोड़ा’ कह सकते हैं, लेकिन ‘चोर’ नहीं, क्योंकि कोई चोरी नहीं हुई है।
माल्या माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस की विफलता के लिए सार्वजनिक माफी भी माँगी। माल्या ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पर भी आरोप लगाया कि जब उनकी कंपनी संकट में थी, तो वित्त मंत्री के तौर पर मुखर्जी ने उन्हें गलत सलाह दी थी, जिससे किंगफिशर एयरलाइंस को अपनी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
माल्या ने यह भी दावा किया कि बैंकों ने उनके कर्ज से दोगुना, ₹14,130 करोड़ से अधिक, वसूल लिया है, जबकि मूल कर्ज ₹6203 करोड़ था।