15 नवंबर को सिनेमाघरों में आने वाली ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका में विक्रांत मेसी नजर आएँगे। हाल में उन्होंने ट्रेलर रिलीज कार्यक्रम के दौरान खुलासा किया कि उन्हें फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर धमकियाँ मिल रही हैं। उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्हें फिल्म बनाने पर धमकियाँ आई हैं।
इस पर विक्रांत मेसी ने कहा, “जी हाँ आई है और आ रही हैं। लेकिन जैसा की मैंने कहा कि हम कलाकार हैं और कहानियाँ बोलते हैं। यह फिल्म पूरी तरह से सच पर आधारित है। यह कुछ ऐसा है जिससे मैं या हम सब एक टीम के रूप में निपट रहे हैं और मुझे लगता है कि हम इससे उसी तरह निपटेंगे जिस तरह से इसे निपटना है।”
वहीं डायरेक्टर एकता कपूर से जब पूछा गया कि क्या यह फिल्म एक प्रोपेगेंडा है। इसपर एकता ने कहा, “मैं एक हिंदू हूँ। हिंदू मतलब होता है सेक्युलर। मैं कभी भी किसी भी धर्म को लेकर ऐसा कोई कमेंट नहीं करूँगी क्योंकि मैं एक हिंदू हूँ। मैं हर एक धर्म का सम्मान करती हूं। आप फिल्म में देखेंगे कि मैंने किसी भी धर्म का विरोध किए बिना असली गुनहगारों का पर्दाफाश किया है। और यही एक अच्छे स्टोरीटेलर की पहचान होती है।