मध्य प्रदेश के रीवा की इंटाग्राम यूजर अल्फिया खान का वीडियो विवादों में है। अल्फिया ने अकबरुद्दीन ओवैसी के ’15 मिनट’ वाले भाषण पर एक रील बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो को अब तक 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
इसके बाद एक और रील वायरल हुई जिसमें अल्फिया ‘काट डालने’ की बात कहती नजर आ रही हैं। उसके रील्स को लेकर भारत राष्ट्र सेना ने एफआईआर दर्ज कराई है।
हैलो @MPPoliceDeptt इस लड़की पर हमारी
— Bharatrastrasena (@Bharatrastrsena) January 26, 2025
टीम द्वारा एक F I R कर दी गई है आज सुबह
इनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें यह साफ साफ कहती नजर आती है हम काट देंगे
गले काट देंगे का इशारा करती हैं
क्या आप कोई हिंसा होने का इंतजार कर
रहे है इसको कब गिरफ्तार करेंगे?@SP_Rewa ? https://t.co/6ScptkgI3U pic.twitter.com/8Zu3FNs22v
हालाँकि अब अल्फिया ने एक वीडियो जारी कर ‘काट डालने’ वाले वीडियो पर सफाई दी है। उसने कहा कि उसका इरादा हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का नहीं था।
अल्फिया खान रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा है। उसके 3.74 लाख फॉलोवर्स हैं। वो अक्सर रील्स बनाकर वायरल होती रहती है।