Thursday, July 17, 2025

पहले ’15 मिनट’ वाली धमकी, फिर ‘काट डालने’ के इशारे: रीवा की अल्फिया खान ने Reel में दिखाए तेवर, FIR होते ही भीगी बिल्ली बन माफी माँगी

मध्य प्रदेश के रीवा की इंटाग्राम यूजर अल्फिया खान का वीडियो विवादों में है। अल्फिया ने अकबरुद्दीन ओवैसी के ’15 मिनट’ वाले भाषण पर एक रील बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो को अब तक 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

इसके बाद एक और रील वायरल हुई जिसमें अल्फिया ‘काट डालने’ की बात कहती नजर आ रही हैं। उसके रील्स को लेकर भारत राष्ट्र सेना ने एफआईआर दर्ज कराई है।

हालाँकि अब अल्फिया ने एक वीडियो जारी कर ‘काट डालने’ वाले वीडियो पर सफाई दी है। उसने कहा कि उसका इरादा हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का नहीं था।

अल्फिया खान रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा है। उसके 3.74 लाख फॉलोवर्स हैं। वो अक्सर रील्स बनाकर वायरल होती रहती है।