विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपने परिवार के साथ अयोध्या का दौरा किया, जहाँ उन्होंने राम मंदिर और प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी में पूजा-अर्चना की।
विराट कोहली ने आज प्रभु “ श्री राम ” और श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन किए📍 pic.twitter.com/aDMYseKmUt
— Ayodhya Darshan (@ShriAyodhya_) May 25, 2025
इस धार्मिक यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। मंदिर दर्शन के दौरान यह जोड़ा पूरी श्रद्धा के साथ पारंपरिक परिधान में नजर आया। अपनी अयोध्या यात्रा के दौरान विराट और अनुष्का ने हनुमान गढ़ी के महंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी और संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दत्त से भी मुलाकात की।
इस पावन अवसर पर हनुमान गढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने उनके लिए विशेष दर्शन और अनुष्ठानों की व्यवस्था की। यह धार्मिक यात्रा शुक्रवार (23 मई 2025) को लखनऊ में आयोजित RCB vs SRH आईपीएल मैच के बाद हुई।