भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पर ICC ने मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई उन पर ऑस्ट्रेलिया-भारत के तीसरे टेस्ट के पहले दिन की घटना को लेकर की गई है। । गुरुवार (26 दिसम्बर, 2024) को विराट कोहली और ऑस्ट्रलिया के 19 वर्षीय खिलाड़ी सैम कोंस्टास आपस में लड़ गए थे और दोनों के बीच नोकझोंक हुई थी।
इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ICC को शक है कि कोहली ने जानबूझकर कंधा लड़ाया था। ICC ने अब उनकी मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया है। इससे पहले यह बात सामने आई थी कि उन पर 1-2 मैच का बैन भी लग सकता है।
इस टेस्ट में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 311 रन बना लिए हैं जबकि उसे 6 विकेट का नुकसान हुआ है।