Saturday, April 19, 2025

रोहित शर्मा की राह चले विराट कोहली, संन्यास की अटकलों को किया खारिज: कहा- खेलना अभी भी पसंद, राहुल द्रविड़ की सलाह का किया जिक्र

विराट कोहली ने संन्यास की अफवाहों को साफ तौर पर खारिज कर दिया है। ‘आरसीबी इनोवेशन लैब’ के एक टॉक सेशन में उन्होंने कहा, “घबराइए मत, मैं कोई अनाउंसमेंट नहीं कर रहा। मुझे खेलना अभी भी पसंद है।”

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमजोर फॉर्म की आलोचनाओं को लेकर जवाब दिया। उन्होंने बताया कि उनकी प्रतिस्पर्धी भावना उन्हें रुकने नहीं देती। राहुल द्रविड़ से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, “उन्होंने मुझे सलाह दी कि अपने जीवन की स्थिति समझो। जवाब आसान नहीं है।”

कोहली ने माना कि 36 की उम्र में अब पहले जैसी एनर्जी नहीं रही, लेकिन वो खुश हैं और खेल का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा, “बुरे दौर में लगता है बस हो गया, पर शायद ऐसा न हो। जब वक्त आएगा, तब भी मैं रुकना नहीं चाहूँगा। शायद 1 या 6 महीने और खेलूँ।”

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के हालिया दौरे को निराशाजनक बताया और कहा कि 4 साल बाद शायद वो वहाँ न खेलें। कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनके संन्यास की बात को नकारा था।