Sunday, March 9, 2025

मुस्लिमों को ना हो वोट देने का अधिकार, कर्नाटक के साधु ने की कानून की माँग: वक्फ के कब्जे का कर रहे थे विरोध

कर्नाटक के साधु कुमार चन्द्रशेखारंथा ने कहा है कि भारत में एक ऐसा क़ानून हो, जिससे मुस्लिमों के वोट देने पर रोक लगाई जाए। वोक्कालिगा समाज के बड़े साधु ने यह बयान वक्फ बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की सभा में दिया है। उन्होंने इसके लिए पाकिस्तान का उदाहरण दिया है।

साधु चन्द्रशेखारंथा ने कहा कि पाकिस्तान में गैर-मुस्लिम वोट नहीं डाल सकते। उन्होंने वक्फ बोर्ड के जमीन हथियाने पर भी प्रश्न उठाए हैं। उन्होंने कहा, “वक्फ बोर्ड बिना किसी कानूनी आधार के जमीन और इमारतों पर मालिकाना हक जता रहा है। यह घोर अन्याय है। दूसरों की जायज जमीन छीनना धर्म नहीं है।”

साधु चन्द्रशेखारंथा ने कहा कि मुस्लिम हिंसक हैं। उन्होंने कहा, “हम किसी से नफरत नहीं करते, हम शांतिप्रिय लोग हैं जो दूसरों के साथ सद्भाव से रहते हैं। हालाँकि, मुस्लिम हिंसक हैं। बांग्लादेश में, उन्होंने कई निर्दोष हिंदुओं को मार डाला है। उनके पास नैतिकता, नियम और धर्म की कमी है, और यह अस्वीकार्य है।”