Friday, December 13, 2024

‘मोदी को वोट ही हमारी शादी का तोहफा है’: कार्ड पर छपवाया मैसेज तो कर्नाटक में FIR, हाई कोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

कर्नाटक हाई कोर्ट ने अपनी शादी के आमंत्रण कार्ड पर पीएम मोदी को वोट देने की अपील करने वाले व्यक्ति के खिलाफ शुरू की आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी।शिव प्रसाद ने 2024 के संसदीय चुनावों के दौरान कार्ड पर छपवाया था- मोदी को वोट देना मेरी शादी का तोहफा है। इस मामले में कोर्ट ने कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार और शिकायत करने वाले पोलिंग अधिकारी को नोटिस जारी किया है।

जस्टिस नागप्रसन्ना ने 11 नवंबर को अपने आदेश में कहा कि याचिकाकर्ता पर एक अजीब अपराध का आरोप है। याचिकाकर्ता ने अपनी शादी का निमंत्रण कार्ड छपवाया और एक पोस्ट लिखवाया था। इसे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127A के तहत अपराध कहा गया। हालाँकि, शिकायकर्ता पोलिंग अधिकारी ने इसे चुनाव आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन बताया था।