OpIndia is hiring! click to know more
Saturday, April 12, 2025

‘बंगाल में नहीं लागू होगा वक्फ संशोधन अधिनियम’: हिंसा के बीच बोलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कहा- हम इस कानून के पक्ष में नहीं हैं

पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसा के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर एक बार फिर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह कानून बंगाल में लागू नहीं होगा। ममता ने कहा कि वह इस कानून के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने दंगा करने वाले कट्टरपंथी मुस्लिमों से कहा कि इस कानून को केंद्र सरकार ने बनाया है और लोगों को इसका जवाब केंद्र सरकार से माँगना चाहिए।

ममता बनर्जी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “ध्यान रखिए, जिस कानून को लेकर आप लोग (दंगा करने वाले मुस्लिम) नाराज हैं, उसे हमने नहीं बनाई है। यह कानून केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया है। इसलिए यदि कोई सवाल या जवाब चाहिए तो केंद्र सरकार से माँगिए। हम इस कानून का समर्थन नहीं करते। यह कानून हमारे राज्य में लागू नहीं होगा। तो दंगा किस बात का?”

उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके बहकावे में न आएँ। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “धर्म का मतलब मानवता, सद्भावना, सभ्यता है। मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करती हूँ। हम किसी भी हिंसक गतिविधि का समर्थन नहीं करते। हम दंगे भड़काने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।”