Wednesday, April 2, 2025

‘वक्फ संशोधन बिल से गरीब और पसमांदा मुस्लिमों को फायदा’ : जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल बोले – ‘AIMPLB दे रही सियासी रंग’, विपक्ष पर भी साधा निशाना

बीजेपी सांसद और जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2024 गरीब और पसमांदा मुस्लिमों के लिए बहुत फायदेमंद होगा। उन्होंने इसे ‘ऐतिहासिक दिन’ बताया और कहा कि जेपीसी ने छह महीने तक मेहनत की, कई राज्यों में लोगों से बात की और हर दिन आठ घंटे विपक्ष की सुनी।

जगदंबिका पाल ने कहा, “हमारी मेहनत रंग लाई। आज सरकार संशोधित बिल ला रही है। इससे गरीब और पसमांदा मुस्लिमों को बड़ा लाभ होगा।” लेकिन विपक्ष और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) पर उन्होंने निशाना साधा। पाल ने आरोप लगाया कि AIMPLB इसे सियासी रंग दे रहा है और रमजान में मस्जिदों में काले पट्टे बाँधने की अपील कर रहा है। उनकी नजर में ये सब राजनीति है।

लखनऊ में बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने इसे पसमांदा मुस्लिमों के लिए बड़ी सौगात बताया। उन्होंने कहा, “देश के गरीब और पिछड़े मुस्लिम भाई-बहनों की ओर से मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूँ। ये बिल पसमांदा मुस्लिमों के लिए पीएम की सबसे बड़ी ‘ईदी’ होगी।”