विवादित बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने हाल में इंस्टा पर जानकारी दी कि उनका X अकॉउंट हैक कर लिया गया है। इससे पहले उन्होंने बताया था कि उनका अकॉउंट स्थायी रूप से बंद कर दिया गया सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने रिपब्लिक डे पर बधाई दी। उनका पहले दावा ये भी था कि उनकी आवाज दबाने के लिए लोग मास रिपोर्ट कर रहे हैं।
हालाँकि, जब स्क्रीनशॉट देखे गए तो सच्चाई कुछ और ही निकली। दरअसल, हकीकत यह है कि स्वरा भास्कर के आईडी पर फर्जी मेल आया था जिसपर क्लिक करके स्वरा ने खुद अपना पासवर्ड बदला।
Swara Bhaskar is so dumb 🤣🤣🤣
— ΓIGHTSTEΓ (@TheRightster) January 31, 2025
She got this fake phishing mail and she clicked the link and changed her password 🤣🤣🤣
Then her account was hacked and the person assumed all powers by delegating it to them 🤣🤣🤣
Padhi Likhi Gawar 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/dxCW8a0lEo
इसके बाद सारा डेटा हैकर के पास चला गया। उसने पासवर्ड पाकर अपने मन से अकॉउंट में बदलाव भी कर लिए। अंत में स्वरा ने ही हार मानकर एक्स से कहा कि वो उनके अकॉउंट को रिस्टोर करके वापस करें। उनकी इस हरकत को देखने के बाद लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। उन्हें पढ़ा-लिखा गँवार कहा जा रहा है।