Monday, December 30, 2024

आर्यन को बनाया बिलाल और कुमकुम को आलिया: वसीम ने दलित विधवा के पूरे परिवार को कबूल करवाया इस्लाम, जमीन बेच कर दिया बेसहारा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वसीम नाम के एक युवक पर दलित समुदाय की एक विधवा महिला को पूरे परिवार सहित इस्लाम कबूल करवाने का आरोप लगा है। पीड़िता की जमीन-जायदाद भी बिकवा दी गई। महिला और उसकी बेटी ने पुलिस में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

यह मामला मुज़फ्फरनगर के थानाक्षेत्र पुरकाजी का है। यहाँ की रहने वाली कोमल ने बताया कि उनको शादी का झाँसा देकर वसीम ने मुस्लिम बना दिया। महिला को डरा-धमका कर उसके बच्चों को भी इस्लाम कबूल करवा दिया गया। बेटी कुमकुम को आलिया और बेटे आर्यन को बिलाल बना दिया।

कुछ दिनों बाद वसीम ने पीड़िता की सारी सम्पत्ति बिकवा कर पैसे हड़प लिए। विरोध करने पर महिला को पूरे परिवार सहित खत्म करने की धमकी दी गई है। पीड़िता ने कहा, “मुझे नमाज़-कलमा सब पढ़ा कर टॉर्चर करता था। मुझे इंसाफ चाहिए।”

वसीम शादीशुदा है। पीड़ित महिला के साथ टॉर्चर और धर्मान्तरण करवाने में उसके बीवी-बच्चे और भाई भी शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।