Friday, March 28, 2025

कुछ हिंदुओं के लिए नहीं कहेंगी? : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पहुँचीं ममता बनर्जी को भारतीयों ने घेरा, सवाल सुन बौखलाईं, देखिए वीडियो

लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में वक्ता बनकर गईं बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हिंदुओं के कड़े सवालों का सामना करना पड़ा। एक वीडियो सामने आई जिसमें मंच पर खड़ी ममता बनर्जी से कुछ लोग उनसे उनके राज्य में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार पर, आरजी कर अस्पताल मामले पर सवाल पूछते हुए दिखाई दिए।

वीडियो में सुन सकते हैं कि लंदन के हिंदू सवाल करते हैं। एक पूछता है कि कितने हिंदू मारे गए? तो दूसरा व्यक्ति वीडियो में कहता है- कुछ शब्द हिंदुओं के लिए कहना चाहेंगे क्या?

भाजपा के सोशल मीडिया पर इस वीडियो को भी शेयर किया गया है। अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा- “बंगाली हिंदुओं ने बंगाल की मुख्यमंत्री से लंदन के केलोग कॉलेज में आरजी कर मामले में नाराज होकर नारेबाजी भी की, संदेशखाली में महिलाओं के उत्पीड़न मामले पर भी गुस्सा दिखाया, हिंदुओं के नरसंहार और व्याप्त भ्रष्टाचार पर सवाल किए।”

गौरतलब कि बंगाल से कुछ समय पहले ऐसी वीडियो सामने आई थीं जिनमें हिंदुओं को प्रताड़ित करने के मामले थे। खुद ममता बनर्जी भी अपने भाषण में ‘काफिर’ जैसे शब्द इस्तेमाल करते देखी गईं थीं।