Tuesday, July 15, 2025

मुस्लिम बहू के घरवालों ने किया मेरा बेटा अगवा… उसे बचा लो, वरना मुसलमान बना देंगे: पश्चिम बंगाल की हिंदू महिला ने रो-रोकर लगाई गुहार, शिकायत पत्र के साथ वीडियो वायरल

पश्चिम बंगाल में एक हिंदू महिला ने मुस्लिम बहू पर बेटे का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। महिला का अपने बेटे को बचाने की गुहार लगाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार की रहने वाली बुजुर्ग महिला मिनाती बर्मन का दावा है कि बहू के अब्बू अमीन-उल-हक ने उसके बेटे बबन का अपहरण कर लिया है। बहू के घरवाले बेटे का जबरदस्ती धर्मांतरण कराना चाहते है।

वायरल वीडियो में वह कह रही है, “मैं मिनाती बर्मन हूं। मेरे बेटे का नाम बबन बर्मन है। मेरी बहू बबन का जबरन धर्मांतरण कराना चाहती है। मेरा केवल एक बेटा है। मैं उसे वापस चाहती हूँ।”

मिनाती बर्मन ने 22 जून 2025 को पुलिस में बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, हालाँकि पुलिस अब तक उनके बेटे को नही खोज पाई है।