पश्चिम बंगाल में एक हिंदू महिला ने मुस्लिम बहू पर बेटे का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। महिला का अपने बेटे को बचाने की गुहार लगाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार की रहने वाली बुजुर्ग महिला मिनाती बर्मन का दावा है कि बहू के अब्बू अमीन-उल-हक ने उसके बेटे बबन का अपहरण कर लिया है। बहू के घरवाले बेटे का जबरदस्ती धर्मांतरण कराना चाहते है।
वायरल वीडियो में वह कह रही है, “मैं मिनाती बर्मन हूं। मेरे बेटे का नाम बबन बर्मन है। मेरी बहू बबन का जबरन धर्मांतरण कराना चाहती है। मेरा केवल एक बेटा है। मैं उसे वापस चाहती हूँ।”
Forced Conversion: The Men's Edition
— Subhi Vishwakarma (@subhi_karma) July 4, 2025
In Cooch Behar, Bengal, Baban Barman married a Muslim woman. After the marriage, the woman's father, Amin-ul-Haque, held Baban captive for a month.
Now, they are forcing him to convert to Islam.
Baban Barman is the only child. His mother… pic.twitter.com/THNSAYhqtO
मिनाती बर्मन ने 22 जून 2025 को पुलिस में बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, हालाँकि पुलिस अब तक उनके बेटे को नही खोज पाई है।