पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती कस्बे में एक शख्स को एक महिला का कटा हुआ सिर लेकर घूमते देखा गया। पूछताछ के बाद पता चला वो सिर उसकी साली का था जिसकी उसने हत्या कर दी थी।

धड़ लेकर सड़क पर घूमने वाले की पहचान बिमल मंडल के तौर पर हुई है। हत्या के पीछे वजह पारिवारिक विवाद को बताया जा रहा है। पुलिस मंडल को गिरफ्तार कर चुकी है। उससे पूछताछ चल रही है।
STORY | Bengal: Man walking around with sister-in-law's severed head arrested
— Press Trust of India (@PTI_News) May 31, 2025
READ: https://t.co/rs4maOwZAu pic.twitter.com/aPo04yJcYn
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “शुरुआती जाँच में पता चला है कि आरोपित ने बीती रात अपनी साली महिला के साथ हाथापाई की थी। इसके बाद उसने दरांती जैसी किसी चीज से महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया। हम घटना की जाँच कर रहे हैं। एक फोरेंसिक टीम उस जगह का दौरा कर रही है जहाँ अपराध हुआ था।”