Sunday, June 22, 2025

साली से हुई लड़ाई तो जीजा ने दरांती से काट दिया गला, धड़ लेकर सड़क पर घूमता दिखा: बंगाल की घटना, पुलिस कर रही जाँच

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती कस्बे में एक शख्स को एक महिला का कटा हुआ सिर लेकर घूमते देखा गया। पूछताछ के बाद पता चला वो सिर उसकी साली का था जिसकी उसने हत्या कर दी थी।

वायरल तस्वीर

धड़ लेकर सड़क पर घूमने वाले की पहचान बिमल मंडल के तौर पर हुई है। हत्या के पीछे वजह पारिवारिक विवाद को बताया जा रहा है। पुलिस मंडल को गिरफ्तार कर चुकी है। उससे पूछताछ चल रही है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “शुरुआती जाँच में पता चला है कि आरोपित ने बीती रात अपनी साली महिला के साथ हाथापाई की थी। इसके बाद उसने दरांती जैसी किसी चीज से महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया। हम घटना की जाँच कर रहे हैं। एक फोरेंसिक टीम उस जगह का दौरा कर रही है जहाँ अपराध हुआ था।”