पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के एक अस्पताल में नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती एक नाबालिग मरीज को ग्रुप डी का कर्मचारी मेडिकल जाँच के बहाने शौचालय ले गया और गलत तरीके से छूने की कोशिश की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की ने शोर मचाया तो आरोपित पकड़ा गया। पुलिस ने तुरंत शिकायत दर्ज की और आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे सात दिन की हिरासत में भेज दिया।
सूत्रों के मुताबिक, लड़की को बुखार और उल्टी की शिकायत के बाद कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था, और अगले दिन से ही आरोपित उसे परेशान कर रहा था।
इस घटना से गुस्साए गाँव वालों ने शुक्रवार सुबह अस्पताल के सामने सड़क जाम कर हंगामा किया, जिससे आधे घंटे तक ट्रैफिक रुका रहा। पुलिस ने हालात संभाले, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।