पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में दो हॉकर को पाकिस्तान का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इमरान शेख और अन्य युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के जयकारे और भारत विरोधी टिप्पणी की। पुलिस के अनुसार, फेसबुक पर आचार्जी मिथन नाम से प्रोफाइल बनाया गया था। जहाँ ऐसे अभद्र पोस्ट किए जाते थे।
इसकी जानकारी लगते ही रविवार (11 मई 2025) को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दोनों आरोपितों को बांकुरा जिले से दबोच लिया। इमरान शेख और उसके साथी को पाकिस्तान के झंडे पर खड़ा किया गया। इस दौरान उनसे ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगवाए। दोनों आरोपितों ने कान पकड़कर उठक-बैठक करते हुए माफी भी माँगी।
A Murshidabad resident Imran Sheikh was posting multiple content in support of Pakistan & while insulting our Army. Local BJP from Bankura dragged him out and forced him to do sit ups on the Pak flag. All this are enemies from within. Police have now arrested this joker. pic.twitter.com/Fvye4Xsf1X
— Sudhanidhi Bandyopadhyay (@SudhanidhiB) May 12, 2025
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सबक सिखाने के बाद दोनों को बाराजोरा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इमरान शेख और उसके साथी पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।