Sunday, June 22, 2025

मुर्शिदाबाद में हॉकर है इमरान शेख, फेसबुक पर ‘मिथुन’ बन कर रहा था पाकिस्तान का समर्थन: BJP कार्यकर्ताओं ने कराई उठक-बैठक, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के लगाए नारे

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में दो हॉकर को पाकिस्तान का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इमरान शेख और अन्य युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के जयकारे और भारत विरोधी टिप्पणी की। पुलिस के अनुसार, फेसबुक पर आचार्जी मिथन नाम से प्रोफाइल बनाया गया था। जहाँ ऐसे अभद्र पोस्ट किए जाते थे।

इसकी जानकारी लगते ही रविवार (11 मई 2025) को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दोनों आरोपितों को बांकुरा जिले से दबोच लिया। इमरान शेख और उसके साथी को पाकिस्तान के झंडे पर खड़ा किया गया। इस दौरान उनसे ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगवाए। दोनों आरोपितों ने कान पकड़कर उठक-बैठक करते हुए माफी भी माँगी।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सबक सिखाने के बाद दोनों को बाराजोरा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इमरान शेख और उसके साथी पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।