पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कालीगंज उपचुनाव में तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) को जीत मिली। टीएमसी कैंडिडेट अलीफा अहमद की जीत की खुमारी में कार्यकर्ताओं ने बारोचंदघर गाँव में जमकर बमबाजी की और जोश-जोश में सीपीआई-एम के समर्थक के घर पर भी बम फेंक दिया। सॉकेट बम की चपेट में आकर 10 साल की बच्ची तमन्ना खातून की मौत हो गई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना खातून की अम्मी सबीना यास्मीन ने आरोप लगाया कि उनका परिवार CPI(M) समर्थक है, इसलिए टीएमसी वालों ने जानबूझकर उनके घर को निशाना बनाया। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए CBI जाँच की माँग की।
इस मामले में कृष्णानगर पुलिस ने चार आरोपितों अदार शेख, मनोवर शेख, कालू शेख और अनवर शेख को गिरफ्तार किया है।
In incident of explosion at Molandi, Borochandghar under Kaliganj police station area, which led to death of a minor girl, 4 prime accused persons were arrested yesterday- Adar Sk, Manowar Sk, Kalu Sk and Anwar Sk.
— Krishnanagar Police District (@KrishnanagarPD) June 24, 2025
Kaliganj PS Case No. 534/25 dt 23.06.25 u/s…
आरोपित टीएमसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हत्या, दंगा और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि स्थानीय दुश्मनी इसका कारण हो सकती है। इस मामले में पश्चिम बंगाल बाल अधिकार आयोग ने पुलिस से दो दिन में रिपोर्ट माँगी है।