Friday, March 14, 2025

पश्चिम बंगाल के टैबलेट घोटाले में अब तक 93 FIR, 11 गिरफ्तार: 1911 छात्र हुए हैं प्रभावित

पश्चिम बंगाल में स्कूल छात्रों के लिए “तरुणेर स्वप्न” योजना के तहत दी जाने वाली टैबलेट राशि में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस योजना के तहत सरकार ने 16 लाख छात्रों के बैंक खातों में ₹10,000 ट्रांसफर करने का वादा किया था, ताकि वे टैबलेट या मोबाइल खरीद सकें। लेकिन 1,911 छात्रों ने शिकायत की है कि उन्हें यह राशि नहीं मिली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य पुलिस ने अब तक 93 एफआईआर दर्ज की हैं और 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। जाँच में सामने आया है कि राज्य शिक्षा विभाग के पोर्टल को हैक कर धनराशि को फर्जी खातों में ट्रांसफर किया गया। इससे छात्रों और उनके परिवारों में नाराजगी है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार (15 नवंबर 2024) को इस घोटाले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “हमारी सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। ऐसे घोटालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” सरकार ने मामले की जाँच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है।