वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर पर यौन उत्पीड़न और बलात्कार के गंभीर आरोप लगे हैं। अब तक 11 महिलाओं ने उसके खिलाफ आरोप लगाए हैं, जिनमें एक नाबालिक लड़की भी शामिल है। हालाँकि अभी तक इस मामले में आधिकारिक रूप से कोई केस दर्ज नहीं हुआ है और न ही आधिकारिक तौर पर उसका नाम सामने आया है।
स्पोर्ट्समैक्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ी के घिनौने कामों को छिपाने के भी प्रयास हुए हैं। यह खिलाड़ी जनवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट जीतने वाली टीम का हिस्सा था। जीत के बाद जब वह गुयाना लौटा, तो उसे ‘हीरो’ की तरह स्वागत मिला। बताया जा रहा है कि आरोपित खिलाड़ी गुयाना से है और वह मौजूदा वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा है। मौजूदा समय में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच भी खेल रहा है।
वकील निगेल ह्यूजेस ने बताया कि पीड़ितों में से एक ने दो साल पहले उनसे संपर्क किया था, लेकिन तब मामला दबा दिया गया। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के अध्यक्ष किशोर शैलो ने कहा कि बोर्ड इस मामले से अनजान है और इसलिए इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।