Friday, June 20, 2025

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में मची जबरदस्त तबाही, भारतीय सेना ने जारी किया नया Video: आर्मी जवान बोले- ‘ये बदला नहीं, न्याय’

पाकिस्तान की तबाही को 8 दिन बीत चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर की वाहवाही पूरी दुनिया कर रही है। इसी कड़ी में अब सिपाहियों ने खुद इस संबंध में प्रतिक्रिया दी है। भारतीय सेना के जवानों ने एक नया वीडियो रिलीज कर बताया कि ऑपरेशन सिंदूर बदला नहीं बल्कि न्याय था।

भारतीय सेना की पश्चिम कमांड ने एक्स पर वीडियो जारी किया। इस वीडियो में सैनिक पूरे जोश में पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के बारे में बता रहे हैं। सैनिक कहते हैं, “ये शुरुआत पहलगाम आतंकवादी हमले से हुई। गुस्सा नहीं दावा था। दिमाग में बस एक ही बात। अबकी बार सबक ऐसा सिखाएँगे कि इनकी पीढियाँ याद रखेंगी। ये बदले की भावना नहीं, ये न्याय है।”

54 सेकेंड के इस वीडियो में अंत में वॉइसओवर किया गया है। इसमें सेना के शौर्य की झलक साफ दिखाई देती है। जवान कहते हैं, “9 मई रात को तकरीबन 9 बजे, जिस भी दुश्मन की पोस्ट ने युद्धविराम का उल्लंघन किया, उन सभी पोस्टों को भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया। दुश्मन अपनी पोस्ट छोड़ भागता नजर आया। ऑप सिंदूर केवल एक कार्रवाई नहीं, पाकिस्तान के लिए वो सबक था, जो उसने दशकों से नहीं सीखा। जय हिंद।”