Friday, January 17, 2025

‘बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, वह अस्वीकार्य’: इजरायल के महावाणिज्यदूत ने उठाई आवाज, बोले- अत्याचार क्या होता है हम जानते हैं

इजरायल ने बांग्लादेश ते हिन्दू समुदाय के प्रति जारी हिंसा की कड़ी निंदा की है। मुंबई स्थित इजरायल के महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशनी ने शनिवार (14 दिसंबर 2024) को बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति गहरी एकजुटता व्यक्त की। कोब्बी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है वह अस्वीकार्य है। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय की चुनौतियों का तुरंत समाधान पर जोर दिया।

मुंबई में विश्व हिंदू आर्थिक मंच (डब्ल्यूएचईएफ) 2024 को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हमें पता है कि अपनों के साथ जब अत्याचार होता है तो कैसा लगता है। हम समझते हैं कि अपराधियों द्वारा बेटियों और बच्चों की हत्या किया जाना कैसा होता है।” उन्होंने वैश्विक आतंकवाद से निपटने में भारत की प्रतिबद्धता का भी पुरजोर स्वागत किया।