Friday, July 18, 2025

क्लिंटन-ब्लेयर बनाए ‘इकोसिस्टम’ तो सही, ट्रंप-मोदी बात भी करें तो गलत: वामपंथियों के पाखंड पर बरसीं इटली की PM मेलोनी

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने वामपंथियों पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के चलते वामपंथी बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि वामपंथी इसलिए रो रहे हैं क्योंकि दक्षिणपंथी जीतने के साथ ही वैश्विक स्तर पर आपस में सहयोग कर रहे हैं।

मेलोनी ने कहा, “जब बिल क्लिंटन और टोनी ब्लेयर ने 90 के दशक में ग्लोबल लेफ्ट लिबरल नेटवर्क बनाया, तो उन्हें ‘स्टेट्समेन’ कहा गया। आज जब ट्रम्प, मैलोनी या मोदी बात करते हैं, तो उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरा कहा जाता है।”

मेलोनी ने आरोप लगाया कि अब जब यही काम दक्षिणपंथी नेता करते हैं तो लोकतंत्र के लिए खतरा वामपंथी बताते हैं। उन्होंने इसे दोहरा मापदंड बताया है। मेलोनी ने कहा है कि अब ऐसी बातों के लोग आदी हो चुके हैं। इटली की प्रधानमंत्री ने कहा है कि वामपंथियों के इन झूठ पर कोई विश्वास नहीं करता।