वाराणसी के शिवपुर इलाके की रहने वाली एक महिला श्रद्धा ने अपने ससुरालवालों पर धर्म परिवर्तन का केस दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि उनके पति और घरवाले उन्हें जबरदस्ती ईसाई बनाया।
पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी शादी अमन यादव (पति) से 3 साल पहले हुई थी और शुरुआत में सब ठीक था। लेकिन बाद में श्रद्धा को पूजा-पाठ करने, मंदिर जाने से रोका जाने लगा। जनवरी 2025 में पीड़िता ने कुंभ मेले की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर डाली तो सास और पति ने धमकी दी, कि अगर भगवान की कोई भी तस्वीर लगाई तो मार डालेंगे।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति ने झूठ बोलकर शादी की थी, क्योंकि वे यादव नहीं बल्कि ईसाई हैं। उनके पति ने श्रद्धा से भी ईसाई बनने के लिए कहा ताकि उन्हें पैसा मिल सके। बात ना मानने पर सास और देवर ने कई दिनों तक भूखा रख कमरे में बंद रखा। पीड़िता ने बताया कि ससुराल वालों ने एक पादरी को बुलाकर जबरदस्ती धर्म बदलवाया।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उनके पति अमन यादव, सास, देवर प्रेम और ननद संध्या के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जाँच कर रही है।