Saturday, March 22, 2025

न रहेगी जीभ, न होगा झगड़ा… राजस्थान में पत्नी ने काटी पति की जुबान, फिर अपनी कलाई भी काटने की कोशिश कीः दोनों अस्पताल में भर्ती

राजस्थान के झालावाड़ इलाके में रवीना को पति कन्हैयालाल सेन की बात का इतना बुरा लगा कि उसने पति की जीभ ही काट दी। गुरुवार (21 मार्च, 2025) की रात को दोनों के बीच झगड़ा ऐसा बढ़ा कि बात हाथापाई पर उतर आई।

सुनेल गाँव की रवीना की शादी बकानी कस्बे के कन्हैयालाल से कुछ समय पहले ही हुई थी। दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। गुरुवार की रात भी झगड़ा हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस का कहना है कि झगड़े के दौरान ही बात बढ़ गई और रवीना ने कन्हैया की जीभ काट दी। इसके बाद उसने खुद को भी कमरे में बंद कर धारदार हथियार से आत्महत्या का प्रयास किया। परिवार के समझाने के बाद उसने कमरा खोला। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

कन्हैयालाल को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहाँ उसकी जीभ को सिलकर वापस लगा दिया गया है। रवीना के भी परिजन अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल ले गए। फिलहाल पुलिस के पास मामले की सूचना है पर रवीना पर परिजनों ने कार्रवाई करवाने से मना कर दिया है।