Sunday, March 16, 2025

रेहान की आशिकी में शबाना ने शौहर को गला दबाकर मारा, जेब में भरे सेक्स पॉवर बढ़ाने वाले कैप्सूल: कहा- ओवरडोज से मरा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुली पोल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शबाना नाम की एक महिला ने अपने पति आबिद को गला दबाकर मार दिया। इस काम में उसने अपने आशिक रेहान की मदद ली। रेहान ने अपने एक दोस्त विकास को भी इस काम में मिला लिया था। शबाना ने पुलिस-घरवालों को गुमराह करने के लिए मृतक पति की जेब में सेक्स क्षमता बढ़ाने वाले कैप्सूल भी रख दिए।

यह घटना 19 जनवरी, 2025 को हुई। शबाना ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने शक्तिवर्धक दवा खाई थी, जिसकी ओवरडोज से मौत हुई। पुलिस ने उसकी थ्योरी को सही मानते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया। इस रिपोर्ट में गला दबाने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने शबाना से पूछताछ की।

पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूली और बताया कि सोशल मीडिया से वह रेहान के सम्पर्क में आई थी। आबिद को रास्ते हटाने के लिए उसने रेहान को बाया जिसने विकास को भी साथ ले लिया और इसके बाद आबिद की गला दबा कर हत्या कर दी।