Sunday, July 6, 2025

बेटे की शरारत पर गुस्सा हुई माँ, गर्म सरिये से दाग दिए हाथ-पैर और गर्दन: पुलिस ने किया महिला को गिरफ्तार, कर्नाटक के हुबली की घटना

कर्नाटक में एक महिला ने बेटे को शरारत की सजा उसके शरीर के अंग जला कर दी। बेटे के हाथ, पैर और गर्दन को लोहे की गरम रॉड से दाग दिया। बच्चे की चिल्लाने की आवाज़ सुनकर पड़ोसी आए और बच्चे के शरीर पर जलने के घाव देखे। इसके बाद बच्चे को माँ के चंगुल से छुड़ाया और तुरंत पुलिस को जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना सोमवार (16 जून 2025) हुबली शहर के टिप्पु नगर के फोर्थ क्रॉस इलाके की है। पुलिस ने बताया कि आरोपित का नाम अनुषा हुलिमारा है। अनुषा ने अपने बेटे की शरारत से तंग आकर उसे सजा दी। आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है।

मामले की जानकारी बाल कल्याण विभाग को दे दी गई है। वहीं, घायल बच्चे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसके हाथ, पैर और चेहरे पर घाव के निशान देखे जा सकते हैं। वीडियो में बच्चा कह रहा है कि उसकी माँ ने जलाया है।