मध्य प्रदेश के सतना में पत्नी ने अपने पति को पीट दिया। पति ने इसकी वीडियो रिकॉर्ड कर ली। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में पति खुद को बचाने के लिए गुहार लगाता दिख रहा है। वायरल वीडियो 25 अक्टूबर, 2024 को रिकॉर्ड किया गया है।
वीडियो में दिखता है कि पत्नी अपने पति से मोबाइल नीचे रखने को कहती है, जिसपर पति कहता है कि तुम हाथ चला दोगी। पत्नी बात को नकारकर बैठकर बात करने को कहती है लेकिन पति डर के मारे फोन नीचे नहीं रखता और वीडियो शूट करता रहता है।
कमरा बंद कर पति को पीटने लगी पत्नी, वो 'मम्मी बचा लो' चिल्लाता रहा. वायरल वीडियो सतना का है. pic.twitter.com/WCIlzDkArS
— बलिया वाले 2.0 (@balliawalebaba) March 24, 2025
फिर अचानक पत्नी उसे धक्का देती है और एक के बाद एक कई थप्पड़ मारती है। पीड़ित पति मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोलगावाँ थाना का रहने वाला है। पीड़ित का नाम अंकित है। अंकित ने बताया है कि उसे अपनी पत्नी ज्योति से जान का खतरा बना हुआ है।
अंकित ने बताया है कि उनकी 2017 में लव मैरिज हुई थी। कुछ सालों से बढ़ते विवाद के चलते उनका रिश्ता खराब होता गया, जिसकी सुनवाई कोर्ट में विचाराधीन है। पत्नी अक्सर उन्हें मारती है। कोलगावाँ पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।