दिल्ली के विवेक विहार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शाहदरा के झिलमिल कॉलोनी में सत्यम एन्क्लेव के एक फ्लैट नंबर 118 A से बदबू आने की शिकायत मिली। पुलिस को 4:37 बजे फोन आया, जिसके बाद टीम मौके पर पहुँची। घर का मालिक विवेकानंद मिश्रा है, जो 50-60 साल का है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने देखा कि घर बाहर से ताला लगा था और पीछे के दरवाजे के पास खून के निशान थे। अंदर जाकर देखा तो बेड के बॉक्स में एक महिला की लाश मिली। लाश को कंबल में लपेटकर बैग में रखा था और ऊपर अगरबत्ती जली हुई थी।
शाहदरा की एडिशनल डीसीपी नेहा यादव ने बताया कि लाश पूरी तरह सही हालत में थी, पर अभी उसकी पहचान नहीं हुई। कोई संदिग्ध पकड़ा नहीं गया है, लेकिन कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है।
#WATCH | Delhi: Shahdara Addl DCP Neha Yadav says, "We received a call at 4.37 that a foul smell was coming out of a house. The no. of the house is 118 A, Satyam Enclave. Jhilmil Colony. These are DDA flats in Vivek Vihar. The owner of the house is Vivekanand Mishra, aged 50-60… pic.twitter.com/EakH0UOgUu
— ANI (@ANI) March 28, 2025
डीसीपी प्रशांत गौतम ने कहा कि लाश दो-तीन दिन पुरानी लग रही थी। फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा किए हैं।