तमिलनाडु में डीएमके के सीनियर मंत्री दुरई मुरुगन ने उत्तर भारत की संस्कृति पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में एक औरत 5 से 10 मर्दों से शादी कर सकती है। ये बात उन्होंने हिंदी थोपने के खिलाफ चल रहे डीएमके के विरोध के बीच कही।
मुरुगन ने कहा, “हमारी तमिल संस्कृति में एक मर्द सिर्फ एक औरत से शादी करता है, लेकिन उत्तर भारत में औरतें कई मर्दों से शादी करती हैं। वहाँ पाँच या दस पति हो सकते हैं। पाँच मर्द भी एक औरत से शादी कर सकते हैं। ये उनकी परंपरा है। एक गया तो दूसरा आ जाता है।”
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, मुरुगन ने उत्तर भारत में बहुपति और बहुपत्नी प्रथा होने का दावा किया। अभी तक उत्तर भारत से कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन डीएमके के इस बयान से हंगामा मच गया है। मुरुगन का कहना है कि तमिल रीति-रिवाज इसके बिल्कुल उलट हैं। ये बयान हिंदी और परिसीमन के मुद्दे पर केंद्र और तमिलनाडु सरकार के बीच तनाव के दौरान आया है।