Wednesday, March 26, 2025

भरी महफिल में गले में कोबरा डालकर नाच रही थी लड़की, डसते ही मंच पर गिर गई: जान बचने के बाद बोली- हम ऐसे ही प्रोग्राम करते हैं

बिहार के सहरसा में लाइव शो के दौरान डांस कर रही एक महिला को कोबरा साँप ने डस लिया। महिला डांस करते हुए ही चक्कर खा कर गिर गई। उसकी गिरने की यह वीडियो भी सामने आई है। महिला डांसर ने यह कोबरा गले में लटकाया हुआ था। महिला डांसर इलाज के बाद सही हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह कार्यक्रम छठ पूजा के दौरान आयोजित करवाया गया था। यहीं महिला को बुलाया गया था। महिला ने बताया है कि वह नागिन गाने पर डांस कर रही थी, इसी दौरान सांप ने उनके काट लिया लेकिन इलाज के बाद वह सही हो गई हैं। महिला डांसर बाकी जगह भी इसी तरह का डांस करती है।