14 दोस्तों को ‘साइनाइड’ देकर मौत के घाट उतारने वाली एक थाईलैंड की महिला को बैंकॉक अदालत ने सजा-ए-मौत की सजा सुनाई है। महिला का नाम सारारत रंगसिवुथापोर्न (36) है। जानकारी के मुताबिक महिला ऑनलाइन जुआ खेलने की आदी थी। इसी के चलते उसने बाद में अपने दोस्तों से पैसे उधार लिए और फिर उन्हें उधार लौटाने की जगह सबको मार डाला।
सारारत ने पहली हत्या साल 2015 में की थी और तब से लेकर 2023 तक उसने कुल 14 लोगों को साइनाइड देकर ही मारा। इन 14 लोगों में 12 महिलाएँ और 2 पुरुष शामिल थे। महिला ने इन सभी लोगों को साइनाड कभी खाने, कभी पीने या कभी दवा के रूप में दिया।
अपराधों का खुलासा तब हुआ जब महिला ने 2022 में अपनी दोस्त सिरिपोर्न खानवांग को मारा। उस समय मृतिका के परिजन ने ही सारारत के खिलाफ मुकदमा दायर कराया था। बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सारा खुलासा हुआ। अब बैंकॉक की अदालत ने सारारत को अपनी दोस्त सिरिपोर्न को जहर देने का दोषी पाया और उसे मौत की सजा सुनाई। बताया जा रहा है कि कोर्ट के फैसले के समय उसे अपने किए का पछतावा नहीं था। उलटा वह उस समय मुस्कुरा रही थी।