Tuesday, April 29, 2025

17 साल के शिवा के लिए 3 बच्चों की माँ शबनम बनी ‘शिवानी’, घर-वापसी कर मंदिर में रचाई शादी: पंचायत में मामला घसीटकर ले गया दूसरा शौहर तौफीक

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में महिला ने नाबालिग प्रेमी से शादी करने के लिए रविवार (6 अप्रैल, 2025) को घर-वापसी की। शबनम ने ‘शिवानी’ बनकर मंदिर में शादी रचाई। शबनम की पहले दो शादियाँ हो चुकी हैं। दोनों से 3 बेटियाँ हैं। मामला सैदनगली थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, 6 महीने से 26 वर्षीय शबनम का पड़ोस के ही 17 साल के युवक शिवा से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। शबनम के दूसरे पति तौफीक को पता चला तो उसने विरोध किया। मामला पंचायत तक पहुँचा। फैसला सुनाया गया कि महिला अपनी मर्जी से जहाँ रहना चाहती है रह सकती है।

तौफीक ने बताया, “शबनम की पहली शादी मेरठ में हुई थी। शादी टूटने का कारण नहीं सामने आया। इसके बाद 2016 में मुझसे निकाह हुआ। 2011 में मेरा भयानक एक्सीडेंट हुआ था। एक साल पहले फिर से हादसा हो गया। शारीरिक रूप से कमजोर होने के चलते ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता हूँ।”

वहीं, शिवा के पिता दाताराम सिंह ने शादी को लेकर मंजूरी जताई है। उनका कहना है कि अब जब बेटे ने प्रेम विवाह कर लिया है और उसकी पत्नी उसके साथ रहने के लिए राजी है, तो इसमें हम क्या कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि औलाद के आगे तो एक पिता मजबूर होता है, बच्चों की खुशी में हमारी खुशी है।