उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक महिला ने शारीरिक संबंध बनाने के दौरान एक 32 साल के व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक का नाम इकबाल है। बताया जा रहा है कि इकबाल कुछ कॉल रिकॉर्डिंग के जरिए महिला को ब्लैकमेल करता था। उसका शव उसी घर के अंदर सीढ़ियों पर पड़ा मिला।
पुलिस ने बताया कि 35 साल की आरोपिता को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआत में महिला ने पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की, लेकिन बाद में स्वीकार लिया कि उसने ही हत्या की है। पीड़िता ने बताया कि इकबाल कॉल रिकॉर्डिंग की धमकियाँ देकर उसके साथ दुष्कर्म कर चुका था और ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ रहा था।
तंग आई आरोपिता 29 जनवरी 2025 को इकबाल के घर पहुँची। यहाँ उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में शव को उसने लाकर सीढ़ियों पर फेंक दिया। अगली सुबह जब सबको शव मिला तो हल्ला मचना शुरू हुआ और इकबाल की बीवी शहनाज ने भोजीपुर पुलिस थाने में हत्या का मुकदमा कराया।