Friday, January 10, 2025

हिजाब पर टोका तो महिला ने मुल्ले की पगड़ी खींची, मुँह पर बाँधा: ईरान के एयरपोर्ट का मामला, वीडियो वायरल

ईरान की राजधानी तेहरान में एक महिला ने हिजाब पहनने को लेकर टोके जाने पर एक मौलाना की पगड़ी ही उतार ली। महिला ने इसके बाद पगड़ी के कपड़े से अपना हिजाब पहन लिया। यह घटना तेहरान के एयरपोर्ट पर हुई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

वीडियो में महिला एक मौलाना के पास जाकर उसकी पगड़ी उतारती दिखती है। उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, “तो अब तुम्हारा सम्मान बचा है नहीं।” इस महिला का नाम क्या है और मौलाना की टोपी उतारने के बाद उसके साथ क्यिया बर्ताव हुआ इसकी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि ईरान की इस्लामी कट्टरपन्थी सरकार महिलाओं को हिजाब पहने पर मजबूर करती है। हिजाब ना पहनने पर महिलाओं को सजाएँ दी जाती हैं, उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर बेइज्जत किया जाता है।