Sunday, March 2, 2025

‘तेरा खून पी जाऊँगी’… चिल्लाते हुए बेटी ने बुजुर्ग माँ को बेरहमी से पीटा, बाल नोचकर काटे दाँत: Video वायरल होने के बाद केस दर्ज

हरियाणा के हिसार से सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो ने सबको चौंका दिया। वीडियो में एक बेटी अपनी माँ को जोर-जोर से मुक्के और लात मार रही थी। इसके अलावा वह माँ को दाँत काटकर कह रही थी-तेरा खून पी जाऊँगी।

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और कार्रवाई की माँग होने लगी। हिसार पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लिया और बेटी के खिलाफ मुकदमा दायर किया।

युवती का नाम रीटा है। बताया जा रहा है कि पति के बेरोजगार होने के कारण वह अपनी माँ के घर पर कब्जा करना चाहती थी और उन्हें कुछ खाने-पीने को भी नहीं देती थी। महिला के भाई ने भी पुलिस में इस मामले में बयान दिया है।