Monday, April 21, 2025

बीवी को दिया तीन तलाक, फिर भाई से करवाया हलाला, दोबारा निकाह के साल भर बाद ही फोन पर दिया ट्रिपल तलाक

मुजफ्फरनगर में मुस्लिम महिला ने अपने दो बच्चों संग चरथावल थाने पहुँचकर शौहर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया है कि सात साल पहले उसका निकाह हुआ था। महिला ने बताया है कि उसका शौहर उससे रोजाना उससे मारपीट करता है। 

महिला ने बताया है कि उसका शौहर उसे 2 बार तलाक दे चुका है। महिला ने बताया एक बार उसे एक वर्ष पहले फोन पर तीन तलाक दिया गया था।  लेकिन दोनों परिवारों के बीच समझौता हुआ और महिला का हलाला उसके देवर से कराया गया। इसके बाद दोबारा पहले पति से निकाह करवाया गया।

इसके बाद उसका शौहर उसे फिर रोजाना पीटने लगा। एक दिन शौहर ने उसे घर से बाहर निकाल दिया, फिर महिला अपनी बहन के घर रहने चली गई। इसके बाद महिला को उसके शौहर ने फोन करके दोबारा तीन तलाक दे दिया। पति ने सारा झगड़ा खत्म करने की बात कही और तीन बार तलाक बोल दिया। 

पुलिस ने पीड़ित महिला का बयान दर्ज कर लिया है। इस मामले की जाँच शुरु कर गई दी है। पीड़ित महिला मूल रूप से शामली जिले के कच्ची गढ़ गाँव की रहने वाली है। महिला के अम्मी-अब्बू कई साल पहले गुजर गए हैं। उसका साथ देने वाला कोई नहीं है।