Sunday, July 13, 2025

मुझे मेरी सजा मिल गई… जिस डी गुकेश को विश्व विजेता मैग्नस कार्लसन ने कहा था ‘कमजोर खिलाड़ी’, उसी ने चेस टूर्नामेंट में दूसरी बार दी मात

शतरंज के विश्व विजेता डी. गुकेश ने गुरुवार (3 जुलाई 2025) को एक और बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने क्रोएशिया के जाग्रेब में आयोजित ग्रैंड चेस टूर्नामेंट 2025 के जाग्रेब चरण में मैग्नस कार्लसन को जबरदस्त मात दी है।

कार्लसन को हराने के बाद गुकेश 10 अंकों के साथ बढ़त पर आ गए हैं। इससे पहले गुकेश ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में पूर्व विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को उनके ही देश में हराया था। कार्लसन पर गुकेश की यह लगातार दूसरी जीत है।

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने पहले दिन तीन में से दो मैच जीते थे। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पोलैंड के डूडा ने उन्हें 59 चालों में मात दी थी। लेकिन इसके बाद गुकेश ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे और तीसरे दौर में फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और हमवतन प्रज्ञानंद को हराया। वहीं चौथे और पाँचवें दौर में उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और अमेरिका के फैबियानो कारूआना को भी मात दी थी।