शतरंज के विश्व विजेता डी. गुकेश ने गुरुवार (3 जुलाई 2025) को एक और बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने क्रोएशिया के जाग्रेब में आयोजित ग्रैंड चेस टूर्नामेंट 2025 के जाग्रेब चरण में मैग्नस कार्लसन को जबरदस्त मात दी है।
कार्लसन को हराने के बाद गुकेश 10 अंकों के साथ बढ़त पर आ गए हैं। इससे पहले गुकेश ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में पूर्व विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को उनके ही देश में हराया था। कार्लसन पर गुकेश की यह लगातार दूसरी जीत है।
D Gukesh beats Magnus Carlsen again!
— Firstpost Sports (@FirstpostSports) July 4, 2025
This time after the Indian Grandmaster was called “one of the presumably weaker players” by the world No.1.https://t.co/CWKPnirCf2
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने पहले दिन तीन में से दो मैच जीते थे। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पोलैंड के डूडा ने उन्हें 59 चालों में मात दी थी। लेकिन इसके बाद गुकेश ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे और तीसरे दौर में फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और हमवतन प्रज्ञानंद को हराया। वहीं चौथे और पाँचवें दौर में उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और अमेरिका के फैबियानो कारूआना को भी मात दी थी।