Tuesday, March 18, 2025

समलैंगिक इमाम की हत्या, बाइक से आए हमलावरों ने कार को घेरकर मारी गोली: चलाते थे दुनिया की इकलौती ‘गे फ्रेंडली मस्जिद

दक्षिण अफ्रीका में एक इमाम की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है। मारे गए इमाम का नाम मुहसिन हेंड्रिक्स है। वह विश्व के पहले ‘गे इमाम’ थे। वह दक्षिण अफ्रीका के शहर केबैरहा में एक मस्जिद के इमाम थे। यह विश्व की पहली ‘गे फ्रेंडली मस्जिद‘ थी।

मुहसिन की हत्या तब हुई जब हवा एक गाड़ी में एक शख्स के साथ बैठे थे। इसी दौरान बाइक पर दो हमलावर आए और उन पर फायरिंग कर दी। हमलावरों ने मुंह पर नकाब बाँध रखा था। इस ह्त्या का एक कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है।

मारे गए इमाम मुहसिन हेंड्रिक्स पिछले लगभग 25 वर्षों से LGBT मुस्लिमों के लिए काम कर रहे थे। वह ऐसे लोगों के निकाह तक करवाते थे। गौरतलब है कि इस्लामी कट्टरपंथी लगातार LGBT पहचान का विरोध करते आए हैं। कई मौलाना LGBT होने को अपराध करार दे चुके हैं।