Friday, June 20, 2025

भगवदगीता की थीम पर 13 दिसंबर से ‘वर्ल्ड हिंदू इकॉनमिक फोरम’, दुनिया भर से 1000 प्रतिनिधि होंगे शामिल: CM योगी, भूपेंद्र पटेल, पीयूष गोयल भी करेंगे संबोधित

मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 13 से 15 दिसंबर तक विश्व हिंदू आर्थिक मंच (WHEF) का आयोजन किया जाएगा। भगवदगीता से प्रेरित थीम ‘भविष्य के लिए भविष्य की सोचे’ पर आधारित इस आयोजन को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सहित कई नेता, उद्यमी और विचारक संबोधित करेंगे।

‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य के साथ इस कार्यक्रम में उद्योग 4.0, नवीकरणीय ऊर्जा, एआई-संचालित भारत, एग्रीटेक, कौशल विकास, ई-कॉमर्स, पूँजी बाजार, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, फार्मा, सेमीकंडक्टर, विनिर्माण, रक्षा एवं एयरोस्पेस, पर्यटन, सेवा, क्षेत्रीय आर्थिक जैसे अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में दुनिया भर से लगभग 1000 प्रतिनिधि शामिल होंगे।

मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों के अलावा प्रमुख वक्ताओं में NSE के CEO आशीष चौहान, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन केवी कामथ, भारत फोर्ज के उपाध्यक्ष अमित कल्याणी, L&T सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजीज के प्रमुख एसएम सुंदरसन, इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस सोढ़ी, हीरानंदानी ग्रुप के MD निरंजन हीरानंदानी, HDFC AMC के MD नवनीत मुनोत और व्यापार और वित्त की दुनिया के कई अन्य अग्रणी शामिल होंगे,”