Saturday, June 14, 2025

4 फुटबॉल मैदान के बराबर है दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज ‘MSC इरिना’, उस विझिंजम इंटरनेशनल पोर्ट पर पहुँचा जो PM मोदी ने राष्ट्र को किया था समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज MSC इरीना 9 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह विझिनजाम पहुँच चुका है। इस जहाज का विझिनजाम पहुँचना उपलब्धि इसलिए है क्योंकि किसी भी दक्षिण एशियाई पोर्ट पर इतना बड़ा जहाज पहली बार पहुँचा।

एमएससी इरिना की खासियत है कि इसकी क्षमता 24,346 टीईयू (बीस फुट समतुल्य इकाई) है। एमएससी इरिना की लंबाई 399.9 मीटर और चौड़ाई 61.3 मीटर है। एमएससी इरिना की लंबाई फीफा फुटबॉल मैदान से लगभग 4 गुना है। इसमें 26 टियर तक कंटेनर रखे जा सकते हैं। वहीं कंटेनर ढोने के मामले में ओओसीएल स्पेन को 150 टीईयू से पीछे छोड़ दिया है।

इस जहाज को एशिया और यूरोप के बीच बड़ी मात्रा में कंटेनर ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। एमएससी इरिना 9 जून को विझिंजम में दक्षिण एशियाई बंदरगाह पर अपनी पहली यात्रा करेगा और 10 जून तक खड़ा रहेगा

एमएससी इरिना को मार्च 2023 में लॉन्च किया गया था और उसी साल अप्रैल में इसकी पहली यात्रा शुरू हुई थी। यह लाइबेरिया के झंडे के नीचे चलता है और इसे 26 लेवल तक कंटेनरों को स्टैक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कंटेनर को रखने के लिहाज से भी यह एक अद्वितीय क्षमता है।